Bharat Pay Loan Kaise Le :- अगर आप अपना Bussince शुरू करना चाह रहे हैं लेकिन पैसों की तंगी के कारण आप अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारत सरकार अब आपको ₹100000 तक का लोन दे रही है। जिस पर आप को मामूली ब्याज वसूला जाएगा।
इस लोन के बारे में आपको Bank जाने की कोई जरूरत नहीं है। इसे आप घर बैठे मोबाइल से ही ले सकते हैं। बता दें कि इस ऐप के बारे में हम पूरी जानकारी अपने इस ब्लॉग में देने वाले हैं।
यह लोन देने वाले एप्लीकेशन का नाम है Bharat Pay Application या (Bharat Pay Loan Kaise Milega) अपने ग्राहकों को ₹100000 तक का लोन दे रहा है बिना किसी डॉक्यूमेंट का तो आप जल्दी से जल्दी अप्लाई करें। Bharat Pay Loan Kaise Milega, Bharat Pe Loan Kaise Milega
Read more…
Rajasthan PTET Recuirment 2023 राजस्थान पीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू
OVAS Recruitment 2023 ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन 1010 टीचर और प्रिंसिपल पदों पर निकली भर्ती
Income Tax Department Co- Operative Bank Recruitment 2023 नोटिफिकेशन जारी @ibpsonline.ibps.in
Bharat Pay क्या हैं?
Bharat Pay भारत की एक leading fintech कंपनी (फाइनेंस कंपनी) है जो व्यापारियों को एक ही Bharat Pay QR कोड के द्वारा किसी भी UPI से Payment को Accept करने की सुविधा देती है. इसकी ख़ास बात है की Bharat Pay व्यापारियों को 7 लाख रूपये तक का बिज़नस लोन प्रदान करवाती है. देखा जाय तो यह एक Complete Business Solution है जो बिज़नस को बढाने के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करवा रही हैं.
अगर Google Play Store के अनुसार बात करें तो Bharat Pay App को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इनस्टॉल किया है और इसे 4.1 की रेटिंग भी प्राप्त है. Bharat Pay के फाउंडर अशनीर ग्रोवर तथा शाश्वत नक्रानी जी हैं जिन्होंने 20 मार्च 2018 को इस फाइनेंस कंपनी को लांच किया था.

Bharat Pay लोन कैसे लें
अब आप इंटरनेट पर भारतीय Loan एप या कंपनी के बारे में Loan लेने के लिए जानकारी खोजते होंगे, लेकिन सही जानकारी नहीं मिलने से आप सही Company तक नही पहुंच पाते हैं इस वजह से आपको Loan नही मिलता है अगर मिलता भी है तो बहुत कम.
आज का लेख पूरा पढ़ने के बाद आप यहां से खाली हाथ नहीं जायेंगे यकीनन मानिए अब आपको इस Company से लोन मिलने वाला है.
आज हम बात कर रहें हैं Bharat Pay Company की जिसका अपना एक ऑफिशियल एप भी है Bharat Pay App, Bharat Pay से Loan लेना बहुत ही आसान है, आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को अच्छे से समझना है और फिर लोन के लिए एप्लाई करने पर Loan सीधे आपके Account में Credit हो जायेगा.
Bharat Pay के बारे में जानकारी
Bharat Pay Loan Apply करने से पहले हम Bharat Pay एप क्या है, के बारे में जान लेते है, Bharat Pay एप (Bharat Pay) एक भारतीय फाइनेंस Company है जो ग्राहकों को Loan देने के साथ साथ और भी बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है. Bharat Pay App एक UPI Digital App है, इसके द्वारा Payment ट्रांसफर, इंटरेस्ट Account, एक्सट्रेनकॉम कार्ड (ATM), स्वीप मशीन (Sweep Machine), रिचार्ज, खाता बुक, Bharat Pay रंस, फ्री क्रेडिट स्कोर चेकअप, रेफर एंड अर्न, QR Code जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है.
लेकिन इनमे से आज हम सिर्फ Loan कैसे लेते है के बारे में बताएं चलिए शुरू करते हैं.
Bharat Pay लोन लेने के लिए दस्तावेज
Bharat Pay से लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है. आप निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ आसानी से Bharat Pay से लोन ले सकते हैं.
- आधार कार्ड नम्बर
- पैन कार्ड नम्बर
- बैंक डिटेल की कॉपी
- दो फोटो
Bharat Pay की विशेषताएँ
- Bharat Pay से लोन लेने की प्रोसेस पूरी तरह Online है, आपको लोन लेने के लिए किसी Bank या Office में नहीं जाना पड़ता है. अप घर से ही Bharat Pay App के द्वारा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Bharat Pay से लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ती है.
- आप Bharat Pay QR कोड से अधिक Payment Receive करके लोन की राशि को बढ़ा सकते हैं.
- आप अपने योग्यता के आधार पर 7 लाख रूपये तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं.
- Bharat Pay एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो NBFC में रजिस्टर है तथा RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है.
Bharat Pay से लोन लेने के लिए योग्यता
- आवेदक की Age 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक की नागरिकता Indian होनी चाहिए.
- आवेदक का Bussince अकाउंट Bharat Pay से Link होना चाहिए.
- आवेदक का Civil स्कोर 700 या इससे अधिक होना चाहिए.
- आवेदक का एक सक्रिय व्यापारी होना आवश्यक है. अगर आपकी कोई दूकान या छोटा मोटा Bussince है तभी आप Bharat Pay से लोन ले सकते हैं.
- Bharat Pay से लोन लेने के लिए आपको लगातार एक महीने तक Bharat Pay QR Code के द्वारा Payment लेनी होगी, तभी Loan का विकल्प खुलता है.
- Bharat Pay में जल्दी लोन लेने के लिए Eligible बनने के लिए आप पेमेंट Accept करने के लिए QR Code का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Bharat Pay लोन पर लगने वाला ब्याज
Bharat Pay Loan पर आपको 21 से लेकर 30 प्रतिशत प्रतिवर्ष ब्याज दरों पर Loan मिलता है. Loan की राशि पर लगने वाला ब्याज Customer के प्रोफाइल और उसके द्वारा QR Code से Accept किये गए Payment पर निर्भर रहती होती है.
निष्कर्ष
आप सभी BharatPay यूजर्स को जो कि, पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते है उन्हें हमने इस आर्टिकल मे, ना केवल यह बताया कि, Bharat Pay Loan Kaise Le बल्कि हमने आपको पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए होने वाली पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted By Saurabh Yadav
Bharat Pay FAQ
Q.1 Bharat Pay से लोन कैसे मिलता है?
Ans. Bharat Pay App से लोन लेने के लिए आपको एक महीने तक Bharat Pay QR कोड के द्वारा अपने payment accept करने होंगे तभी आप Bharat Pay पर Loan प्राप्त करने के लिए Eligible हो सकते हैं.
Q.2 Bharat Pay से कितना लोन मिलता है?
Ans. आप Bharat Pay के द्वारा अपनी बिज़नस की जरूरतों के अनुसार 10 हजार से लेकर 7 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं.