Central Bank Of India Me Account :सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत के सरकारी बैंक या सार्वजानिक बैंकों में से एक है | यहाँ सार्वजानिक बैंकों का आशय ऐसे बैंकों से है, जिनका 50 प्रतिशत से अधिक स्वामित्व भारत सरकार के पास होता है | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत देश की सबसे पुरानी बैंकों में से एक है|
यदि हम देशभर में इसकी शाखाओं की बात करे तो, इसकी लगभग 4735 से अधिक शाखाएँ तथा 5419 एटीम है| यह बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के Account खोलने की सुविधा प्राप्त करती है| इस बैंक नें अपने देश भर की किसी भी ब्रांच में खाता खोलने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल कर दिया है|

यहाँ तक कि इसके लिए आपको किसी प्रकार के फिजिकल फॉर्म (Physical Form) भरनें की आवश्यकता नही है अर्थात आप ऑफ़लाइन फॉर्म भरकर अपना अकाउंट ओपन कर सकते है | Central Bank Of India Me Account कैसे खोले? इससे सम्बंधित पूरी जानकरी देने के साथ ही आपको यहाँ अकाउंट खोलनें के लिए जानें जरुरी डॉक्यूमेंट, शुल्क और एप्लीकेशन फॉर्म के बारें में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है|
Central Bank Of India में अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज
देश के किसी भी सार्वजानिक सेक्टर अथवा प्राइवेट सेक्टर के बैंक में किसी भी ग्राहक द्वारा सेविंग बैंक अकाउंट अथवा अन्य किसी प्रकार के अकाउंट को ओपन करवाने के लिए उन्हें कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स जमा करनें होते है | जिसमें मुख्य रूप से ग्राहक के एड्रेस तथा पहचान से सम्बन्धित दस्तावेज शामिल होते है|
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड
- कॉलेज एडमिट कार्ड
- सरकारी आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बिजली का बिल
- हाउस टैक्स
- टेलीफोन बिल
- जलकल बिल
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
Central Bank Of India की स्थापना और इतिहास
Central Bank Of India एक सार्वजनिक क्षेत्र (Public Area) की बैंकिंग संस्था है, जो भारत के सबसे पुराने तथा सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों में से एकतथा है। भारत में 27 प्रदेशों तथा चार केंद्र शासित प्रदेशों (Union Territories) में बैंक की शाखाएँ हैं। Central Bank Of India का मुख्य व्यवसाय जमा राशि उधार लेना तथा इन्वेस्ट करना है, जो ग्राहकों को सामान्य बैंकिंग सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला भी प्राप्त करते हैं | जिनमें क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नकद प्रबंधन तथा प्रेषण सेवाएं तथा संग्रहतथा सेवाएं शामिल हैं।
Central Bank Of India की स्थापना वर्ष 1911 में ‘सर सोराबजी पोचखानावाला’ के द्वारा की गयी थी | सबसे खास बात यह है, कि इस Central Bank Of India को देश का पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank) होनें का गौरव प्रदान है | ‘सर फिरोजशाह मेहता’ जी को Central Bank Of India के पहले अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
Central Bank Of India की महत्वपूर्ण सेवाओं की शुरुआत
Central Bank Of India को स्वदेशी बैंक के रूप में जाना जाता है तथा यह बैंक एक लम्बे समय से लोगो को अपनी विभिन्न प्रकार की सेवाओं से लोगो को पूर्ण रूप से संतुष्ट करनें का कार्य किया जा रह है | Central Bank Of India द्वारा शुरू की गयी कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी इस प्रकार है-
वर्ष | Banking सेवाओं की शुरुआत |
1921 | बचत खाता की आदत डालने हेतु घरेलू बचत सुरक्षित जमा योजना की शुरुआत |
1924 | विशिष्ट महिला विभाग की स्थापना |
1926 | बैंक लॉकर की सुविधा की शुरुआत |
1929 | एक्सीक्यूटर एंड ट्रस्टी डिपार्टमेंट की स्थापना |
1932 | जमाराशि बीमा सुविधा योजना का शुभारम्भ |
1962 | आवर्ती जमा योजना की शुरुआत |
1976 | मर्चेंट Banking कक्ष की स्थापना |
1980 | बैंक के क्रेडिट कार्ड सेंट्रल-कार्ड का शुभारम्भ |
1986 | प्लैटिनम जुबली मनी बैंक जमा योजना की शुरुआत |
1989 | सेन्ट बैंक Home फाइनेंस लिमिटेड की शुरुआत |
1994 | बाहरी चेकों की शीघ्र वसूली हेतु त्वरित चेक वसूली सेवा सेवा का शुभारम्भ |
Central Bank Of India में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलनें के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा |
- होम पेज पर आपको Digital Banking Section में Online Saving Account Opening पर Click करना होगा|
- अब एक नया पेज Open होगा, यहाँ आपको New User पर Click करना होगा |
- अब आपके सामनें Term and Conditions लिखा हुआ पेज Open होगा, जिन्हें पढनें के बाद accept पर Tik करना है और FATCA Ompliance मे NO कर आगे बढ़े |
- अब आपके सामने स्क्रीन पर Online Account Opening Application Form Open होगा, जिसमें सभी जानकारियां जैसे- Branch, Name, Gender, DOB, Marital status, ID proof, Nominee Name आदि दर्ज करनें के पश्चात Submit पर Click करना होगा |
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक मेसेज आएगा, जिसमे टीआरएन नम्बर दिया होगा, आपको इसे Save के लेना है |
Central Bank Of India में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोले
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफलाइन खाता ओपन करनें के लिए इसकी किसी नजदीकी शाखा में विजिट करना होगा |
- ब्रांच पहुंचकर आपको खाता ओपन करना का फॉर्म प्राप्त करना होगा |
- अब आपको फॉर्म में सभी जानकारियों जैसे नाम, पता, एड्रेस, कांटेक्ट नंबर तथा नॉमिनी का नाम आदि दर्ज करना होगा |
- अब आपको डॉक्यूमेंट सेक्शन में आधार कार्ड, पैन कार्ड , मूल निवास आदि की प्रति फॉर्म में संलग्न करना होगा |
- यदि आप सेविंग खाता ओपन कर रहे है, तो इसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करनें हेतु Form भरे तथा कैश काउंटर पर पेमेंट करे |
- बैंक अकाउंट नंबर तथा पास बुक के लिए आपको अगले दिन के लिए बुलाया जा सकता है |
- इस प्रकार आप Central Bank Of India में ऑफ लाइन अकाउंट ओपन कर सकते है |
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information | |
Follow US On Google News | Click Here |
Whatsapp Group Join Now | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram Channel Telegram Channel | Click Here |
Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here |
प्रश्न : Central Bank Of India का खाता खोलने के लिए फॉर्म कैसे भरें?
उत्तर : Central Bank of India online account openingआप ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं अथवा फिर आप ग्राम जाकर Central Bank of India saving account opening offline माध्यम से भर सकते हैं।
प्रश्न : अपने मोबाइल से Central Bank Of India अकाउंट कैसे खोलें ?
उत्तर : अपने मोबाइल से बैंक खाता खोलने के लिए आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल होना चाहिए इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिसमें वीडियोग्राफी कैमरा होना चाहिए जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल से Central Bank of India account खोलकर कर सकते हैं।
प्रश्न : Central Bank Of India में खाता खोलने के लिए क्या प्रूफ चाहिए?
उत्तर : Central Bank of India required document इस के प्रकार है
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासवर्ड
आईडी प्रूफ
ऐड्रेस प्रूफ
ये सभी दस्तावेज होना चाहिए तभी आ जाकर Central Bank Of India में खाता खुलवा सकते हैं।
प्रश्न : Central Bank Of India में सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस कितना रखना चाहिए?
उत्तर : Central Bank Of India में सेविंग खाता अलग-अलग प्रकार के हैं जिसमें कि आप मीनिंग ऑफ बैलेंस रखने का भी अलग-अलग प्रोसेस है वह आप Central Bank Of India के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
प्रश्न : Central Bank Of India कितना इंटरेस्ट देता है ?
उत्तर : Central Bank Of India इंटरेस्ट रेट 6% से लेकर 8 % के बीच देता है।