ICICI Bank Personal Loan लेना हुआ आसान जानें कैसे ले लोन

ICICI Bank Personal Loan क्या आपको पता है ICICI Bank Personal Loan है और Icici Bank Personal Loan Kaise Le? ICICI Bank आपको इमरजेंसी में आने वाले खर्चो मैं मदद करता है जैसे कि आपके Home में कोई शादी है तो उसके खर्चे, हॉस्पिटल के खर्चे अगर आपको कहीं छुट्टी  मैं घूमना जाना है तो फिर Icici Bank Personal Loan आपके लिए बिल्कुल सही है।

इसके अलावा भी घर का फर्निशिंग करने के लिए अगर आपके कुछ Personal गोल्स है तो उसको पूरा करने के लिए Icici Bank आपको पर्सनल लोन के रूप में एक सही समाधान देता है।

key ICICI Bank Personal Loan
ICICI Bank 72 घंटों के भीतर अप्रूवल प्रदान करता है, जो पूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करने से शुरू होता है।

ICICI Bank Personal Loan क्या हैं

की आखिर यह पर्सनल लोन क्या है?? पर्सनल लोन कैसे लेते है और Icici Bank Personal Loan Kaise Le। आपको बता दे की कोई व्यक्ति अगर अपने निजी खर्चो को पूरा करने के लिए Bank loan लेता है तो उसे पर्सनल लोन (Personal Loan) कहा जाता है।क्या आपको अपनी या Family में से किसी और की शादी के लिए पैसो की जरुरत है,या फिर आपको कही घुमने जाना हो,हॉस्पिटल का bill भरना हो तो फिर आप इन सभी जरूरियातो को पूरा करने के लिए Personal loan ले सकते है।दोस्तों संक्षिप्त में हम यह कह सकते है की पैसो की तत्काल जरुरत पड़ने पर आप Instant Personal Loan ले सकते है।और अच्छी बात यह है की इन ली हुयी loan को आपको एकसाथ नहीं भरना होता बलकी कई Month के आसान किश्तों में भरनी होती है।

Read more…

Paytm Se Personal Loan Kaise Le | पेटीएम से 3 लाख तक का पर्सनल लोन,कुछ ही मिनटों में जाने फुल प्रोसेस

Bharat Pay Loan Kaise Le भारत पे से लोन कैसे ले ऑनलाइन आवेदन, लाभ, पात्रता

पंजाब नेशनल बैंक से 50000 रूपए तक का लोन ले घर बैठे, जानें सम्पूर्ण जानकारी

ICICI Bank Personal Loan कैसे लें

ICICI द्वारा व्यक्तिगत ऋण सरकारी या निजी क्षेत्र में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम करने वाले वेतनभोगी और 23 से 58 वर्ष के Age वर्ग के भीतर डॉक्टरों या सीए जैसे स्व-नियोजित पेशेवरों के लिए उपलब्ध हैं। आप ₹ 50,000 से ₹ ​​30,00,000 तक की राशि के लिए 12 महीने से 60 महीने की अवधि के लिए रुपए ले सकते हैं।

चेक बाउंस शुल्क – ₹400+GST
ऋण रद्दीकरण शुल्क – ₹ 3000 + GST
अन्य शुल्क – ₹ 500 + GST

ICICI ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज दर 10.25% से 22.00% तक है। इसलिए, सबसे कम EMI प्रति लाख ₹ 2,137 बनती है, जैसा कि सबसे कम दर और सबसे लंबी ऋण अवधि पर गणना की जाती है। ICICI Bank लोन राशि का 2.25% तक प्रोसेसिंग शुल्क भी लेता है। इसके अलावा, ICICI Bank 5% के शुल्क के साथ 6 महीने के बाद Personal Loan फोरक्लोज़र और पार्ट प्री-पेमेंट की अनुमति देता है। बैंक के पास कई अन्य पोस्ट लोन वितरण शुल्क भी हैं, जिनमें शामिल हैं

बिना गारंटी पाए 5 लाख तक का पर्सनल ले करे अप्लाई IndusInd Bank Personal Loan जरुरत के टाइम में पैसे की जरुरत तो हर किसी को होती है। फिर चाहे वो कोई छोटा मोटा काम हो या होम लेने जैसा कोई बड़ा काम। पैसा तो हर वर्क के लिए लगता ही है। लोन लेन के लिए Apply Now Kare

ICICI Bank Personal Loan की विशेषताएँ

  • Loan लेने के लिए ग्राहक को कोई गेरंटर की कोई जरूरत नहीं रहती।
  • Personal Loan लेने के बाद अगर आप अपने Loan की किश्त समयसर चुकाते हो तो आपका Credit Score बहेतर हो जाता है।अगर एकबार Credit Score बहेतर हुया तो आपको भविष्य में अगर पैसो की जरुरत पड़ती है तो बड़ी आसानी से बैंक लोन मिल जाएगा।
  • ICICI Bank से कोई भी पात्रता रखने वाला व्यक्ति Loan ले सकता है।
  • बहोत ही आकर्षक ब्याज दर में Loan मिल जाती है।
  • ICICI Bank Loan लेने के लिए सबसे कम दस्तावेजो की मांग करती है।
  • दूसरे Bank के मुकाबले लोन की प्रक्रिया काफी तेजी से होती है। कुछ घंटे या दिनों में आपको Personal Loan मिल जाती है।

ICICI Bank Personal Loan की पात्रता

  • आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए।
  • लोन लेने वाले Customer का मासिक वेतन कम से कम 30 हजार रुपये होना चाहिए।
  • Loan लेने के लिए Customer की आयु कम से कम 23 साल होनी चाहिए।और ज्यादा से ज्यादा आयु 58 साल के अन्दर होनी चाहिए।
  • उपरोक्त सभी पॉइंट में आप पात्रता रखते है तो आपको लोन मिल जाएगा।
  • Bank की तरफ से Loan लेने वाले ग्राहक का क्रेडिट स्कोर भी देखा जाता है।अगर उसने पहले कभी Loan ली है की नहीं वो सब Loan की हिस्टरी देखते है।

ICICI Bank Personal Loan लेने के लिए दस्तावेज

  • दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • पहचान प्रमाण के रूप में Passport / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड/ Pan Card
  • छुट्टी और लाइसेंस एग्रीमेंट / यूटीलिटी बिल / निवास के प्रमाण के रूप में Passport, जो तीन साल से अधिक पुराना ना हो
  • नवीनतम तीन महीने का बैंक Statement
  • पिछले तीन महीने की वेतन पर्ची

ICICI Bank Personal Loan की ब्याज दर

दोस्तों ICICI Bank में Personal Loan लेने पर आपको 10.5% से 30% प्रति वर्ष  का Interest दर देना पड़ेगा।

आपको यह भी जानना जरुरी है की Customer की मासिक आय और उसका Credit Score,Loan कितनी रकम की लेनी है और लोन को चुकाने की अवधि को देखकर Interest दर लगाया जाता है।अगर आप ICICI Bank के पुराने Customer हो तो आपको ICICI Bank Personal Loan Interest Rate में थोड़ी राहत मिल सकती है।

ICICI Bank Personal Loan आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके ICICI Bank की Official Wepsite पर आना होगा
  • loan के सेक्शन सिलेक्ट करके personal loan पर Click करना होगा।
  • वहा पर आपको Apply Now पर Click करना होगा।
  • अगर आपकी पात्रता सिद्ध होती है तो आपका आवेदन आगे Send दिया जाएगा।
  • सबकुछ सही रहा तो बेंक के कर्मचारी द्वारा kyc के लिए आपका संपर्क किया जाएगा।
  • यहाँ पर आपको एक Form भरना होगा।जिसमे आपको अपनी Personal जानकारी भरनी होगी।
  • अगर Bank को लगेगा की आप Loan लेने के लिए पात्रता रखते है तो आपको जल्द से जल्द Loan मिल जायेगी।

ICICI Bank Personal Loan कस्टमर हेल्पलाइन नम्बर

इसके अलावा आप ICICI Bank की Branch में जाएँ और अपनी क्वेरी या शिकायत विवरण के साथ Bank को एक ईमेल भेजें। किसी भी अनसुलझे प्रश्न के लिए, सोमवार से शुक्रवार तक, आप सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच 1800 200 3344 पर Call करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रकार ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने ICICI Bank में Personal Loan के लिए Online आवेदन कर सकते हैं और साथ ही उसका Online स्टेटस चेक कर सकते हैं।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, अपनी प्रतिक्रिया हमें Comment Box में जरूर दें। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है, तो आप हमें Email भी कर सकते हैं, साथ ही आप हमें अन्य Social Media पर भी Follow कर सकते हैं, जिनका Link आपको नीचे Contact में मिल जाएगा।

निष्कर्ष

आप सभी को जो कि, पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते है उन्हें हमने इस आर्टिकल मे, ना केवल यह बताया कि,ICICI Bank Personal Loan कैसे ले बल्कि हमने आपको पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए होने वाली पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप आसानी से पर्सनल लोन हेतु आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और Share Comment जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted By Saurabh Yadav

ICICI Bank Personal Loan FAQ

Q.1 क्या मैं अपने ICICI Bank Personal Loan को फोरक्लोज़ कर सकता हूँ?

Ans :- हां, आप अपनी पहली किस्त के बाद अपने Personal Loan का पूरा पूर्व भुगतान करके अपने ICICI Personal Loan को फोरक्लोज़ कर सकते हैं। लेकिन, आपको 5% + GST के स्‍टैंडर्ड प्री-क्लोज़र शुल्क का भुगतान करना होगा। ICICI Bank के मामले में आंशिक पूर्व भुगतान की अनुमति नहीं है। आप अपने Personal Loan के प्रीपेमेंट के लिए ICICI Bank की ब्रांच में भी जा सकते हैं।

Q.2 ICICI Bank आमतौर पर Personal Loan स्वीकृत करने में कितना टाइम लेता है?

Ans.ICICI Bank 72 घंटों के भीतर अप्रूवल प्रदान करता है, जो पूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करने से शुरू होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top